Mon. Dec 23rd, 2024
Image credit : India Today

आई क्यू (IQOO) लॉन्च करने जा रहा है अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन आइए । आज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम जानने वाले है आई क्यू नाइन प्रो (IQOO NEO 9 Pro) के धमाकेदार फीचर्स जिसका दुनिया को था बेसब्री से इंतजार।

IQOO NEO 9 Pro release date in India

तो जैसा कि आपको पता है की, आई क्यू (IQOO) कभी भी पीछे नहीं हटता है अपना फ़ोन का प्रदर्शन करने में ,तो इस बार आईक्यू (IQOO) अपने साथ लेकर आ रहा है आई क्यू नाइन प्रो 5G (IQOO NEO 9 Pro)। हमारे सूत्रों के अनुसार। हाँ,अभी तक पता चल रहा है कि आई क्यू (IQOO) का ये नया फ़ोन फरवरी (February) 2024 में रिलीज होगी।

IQOO NEO 9 Pro की विशेषताएँ (Features)

3D ultrasonic large fingerprint sensor.

OS : Android 14

Dual SIM Supports 3G-4G-5G Volt Wi-Fi, NFC, IR Blaster

Thickness : 8 mm and Weight :190 g

IQOO NEO 9 Pro Design

ये डुअल टोन लेदर (Dual Tone Leather) और स्लिम बॉडी (Slim body) के साथ खूबसूरती से डिजाइन किया गया है |

और ये फाइटइन ब्लैक(Fighting Black), नॉटिकल ब्लू (Nautical Blue) , रेड (Red) एवं व्हाइट सोल (White Soul) कलर्स (Colors) मैं आते हैं।

IQOO NEO 9 Pro Performance

कंपनी ने एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक वीडियो प्लेबैक समय और 7 घंटे तक गेमिंग देने का दावा करता है।

IQOO NEO 9 Pro Camera Quality

Camera shape : Unique Squircle Camera

It has a triple rear camera setup. The main camera features 50 megapixel Samsung GN5 sensor and it includes Gimbal stabilization technology.

FRONT CAMERA (Selfie)16 Mega pixels
REAR CAMERA (Primary)50 Mega pixels
REAR CAMERA (Secondary)50 Mega pixels

IQOO NEO 9 Pro Battery Life

IQOO NEO 9 Pro सीरीज में 120 W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160 mAh की बैटरी होने का दावा किया गया है।

IQOO NEO 9 Pro का यह खासियत है कि ये 8 minutes में 50% charge कर देता है।

IQOO NEO 9 Pro Storage

RAM12GB
Internal Storage256GB
ProcessorSnapdragon 8 Gen 2

IQOO NEO 9 Pro Price Range and Availability

भारत में IQOO NEO 9 Pro कि कीमत ₹35,000 से शुरू होने की संभावना है।

आप IQOO NEO 9 Pro को ऐमजॉन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के माध्यम से ,कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *