Duniya ke khabar

Ram mandir prasad Ayodhya(2024) : जानिए कैसे ले सकते हैं मुफ्त में प्रसाद?

Ram Mandir Prasad

नमस्कार, मेरे प्रिय देशवासियों, आज हम आपको Ram mandir prasad जो कि आयोध्या में 22 जनवरी 2024 को मिलने जा रहा है । आप घर बैठे उस प्रसाद को कैसे मंगवा सकते हैं ।

जैसा कि आप सभी को पता है 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश में (Ram mandir) का उद्घाटन किया जा रहा है और इस शुभ अवसर पर हमारी सरकार और श्री योगी आदित्यनाथ जो कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं उन्होंने बहुत अहम फैसला लिया है।

इस शुभ अवसर पर हमारी सरकार ने हमारे देशवासियों को मुफ्त में राम मंदिर का प्रसाद(Ram mandir prasad) देने का निर्णय लिया है ।और इस जिम्मेदारी को खादी ऑर्गेनिक (Khadi Organic) ने उठाया है जो कि वादा कर रहे हैं सभी देशवासियों से कि हम घर घर तक उस प्रसाद को पहुंचाएंगे । वो भी मुफ्त में (Free of cost) बिना किसी समस्या के।

Ram mandir prasad पाने की प्रक्रिया

राम मंदिर का प्रसाद (Ram mandir prasad) मुफ्त में लेने के लिए आपको खादी ऑर्गेनिक (Khadi Organic) की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाते ही आपको फ्री राम जन्मभूमि , फर्स्ट डे प्रसाद का पेज दिखेगा। आपको थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे जाना है l, तो वहाँ पे आपको बाई नाव (Buy it now) का ऑप्शन दिखेगा।

बाय नाउ पे क्लिक करते ही आप से आपका कॉन्टैक्ट नंबर , नाम एवं आपका एड्रेस पूछा जाएगा । ये सारी चीजें भरते ही आपको डिलीवरी चार्ज मात्र ₹51 रुपया पेमेंट (Payment) करना पड़ेगा। आप लोगों से राम मंदिर प्रसाद (Ram mandir prasad) का कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है । बस डिलीवरी चार्ज मात्र ₹51 रुपया लिया जा रहा है।

पेमेंट कंप्लीट करने के कुछ दिन बाद ही आपके घर में आपका राम मंदिर प्रसाद (Ram mandir prasad) डिलीवरी बॉय के द्वारा पहुंचा दिया जाएगा। अगर हमारे देशवासियों को डिलीवरी चार्ज भी नहीं देना है , तो वो अपने स्थानीय डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर (Distribution Centre) से जाकर अपना प्रसाद ले सकते है , वो भी बिल्कुल मुफ्त में।

आप खादी ऑर्गेनिक की वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके और राम मंदिर का प्रसाद(Ram mandir prasad) घर बैठे ऑर्डर करवा सकते है।

खादी ऑर्गेनिक – https://khadiorganic.com/

जानिए किन किन लोगों को निमंत्रित किया गया है Ram mandir के उद्घाटन पर?

राम मंदिर के उद्घाटन में बहुत से लोगों को निमंत्रित किया गया है। लगभग 7000 वीवीआईपी (VVIP गूगल) को निमंत्रण दिया गया है हमारी सरकार के द्वारा। जानिए कौन हैं वो लोग , जिन्हें निमंत्रित किया गया है इस शुभ अवसर पर और राम मंदिर का प्रसाद दिया जाएगा।

वीवीआईपी पर्सन्स लिस्ट?

S.no Name Invited location Description
1.Ratan Tataराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशरतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को बॉम्बे में हुआ था।रतन टाटा एक बहुत ही बड़े बिजनेसमैन हैं। जो टाटा मोटर्स(Tata motors), टाटा नमक(Tata Salt), टाटा स्टील(Tata Steel) जैसी बड़ी कंपनी को ऑन(own) करते हैं।
2.Gautam Adaniराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशगौतम अदानी का जन्म 24 जून 1962 को अहमदाबाद में हुआ था और वो इंडिया के सबसे अमीर आदमी है। गौतम अडानी मुंबई इंटरनेशनल एअरपोर्ट(Mumbai international airport) एवं अदानी पावर(Adani power) जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों के चेयरमैन एंड फाउंडर हैं।
3Mukesh Ambaniराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशमुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था ओर दुनिया के एक बहुत ही बड़े बिजनेसमैन हैं। मुकेश अंबानी रिलायंस(Reliance) जैसी बड़ी कंपनी ओर इंडियन सूपर लीग(Indian Super league) के फाउंडर हैं।
4.Sachin Tendulkar राम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशसचिन तेन्दुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। ये इंडिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय क्रिकेट है जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की है। इन्हें क्रिकेट की हिस्टरी(History)मैं सबसे महान बैट्समैन(Batsmen) माना जाता है।
5.M.S. Dhoniराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशएम एस धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था। ये इंडियन क्रिकेट टीम के फेमस कप्तान रह चूके हैं। इन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम को क्रिकेट वर्ल्ड कप वन डे(one-day) भी जिताया था 2011 में।
6.Virat Kohliराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशविराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को न्यू दिल्ली में हुआ था। ये इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम के वर्तमान खिलाड़ी है। ये वर्तमान में (RCB) रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान भी है। यह अपने फैन्स के बीच में बहुत ही ज्यादा फेमस है।
7.Rohit Sharmaराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशरोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में हुआ था। ये मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के टीम से खेलते हैं। रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओडीआई(ODI) क्रिकेट में तीन बार सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड बनाया था।
8.Sunny Deolराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशसनी दियोल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब में हुआ था। इनका पूरा नाम अजय सिंह दियोल है। सनी दियोल एक इंडियन एक्टर हैं, फ़िल्म डायरेक्टर हैं और प्रोड्यूसर भी हैं। यह एक मेंबर भी हैं लोकसभा के। इन्हें दो बार नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड(National film award) एवं फ़िल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare award)भी मिला है।
9.Amitabh bachchanराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशअमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ था। यह एक इंडियन एक्टर , फ़िल्म प्रोड्यूसर एवं टेलीविजन भी होस्ट कर चूके हैं। इन्हें बॉलीवुड का शहंशाह भी कहा जाता है। अमिताभ बच्चन को चार नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड(National film award) मिल चुका है एवं अन्य बहुत से अवॉर्ड भी मिल चूके हैं।
10.Akshay Kumarराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशअक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था। यह एक इंडियन एक्टर और फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं। इन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहा जाता है। इन्हें नेशनल फ़िल्म अवार्ड (National film award) फॉर बेस्ट एक्टर मिला है एवं फ़िल्म फेयर अवार्ड (Filmfare award) फॉर बेस्ट विलेन भी मिला है। इसके अलावा इन्हें बहुत से अवॉर्ड और भी मिले हैं।
11.Prabhasराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशप्रभास का जन्म। 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ था। यह एक इंडियन एक्टर हैं जो कि तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। इन्हे एक नंदी अवॉर्ड(Nandi award) और एक सीमा अवॉर्ड(SIIMA award) भी मिला है।
12.Dr. Manmohan Singhराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशडॉक्टर मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को हुआ था। यह एक इंडियन पॉलिटिशियन है जिन्होंने 2004 से लेकर 2014 तक इंडिया के प्राइम मिनिस्टर का पद सम्भाला था। यह राज्यसभा के भी मेंबर है।
13.Dalai Lamaराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशदलाई लामा का जन्म 6 जुलाई 1935 को तिब्बत में हुआ था। यह एक स्पिरिचुअल (Spiritual) लीडर है तिब्बत के। इन्हें तिब्बत का हेड(Head) भी माना जाता है।
14.Swami Ramdevराम मंदिर, अयोध्या, उत्तर प्रदेशस्वामी रामदेव का जन्म हरियाणा में हुआ था। स्वामी रामदेव एक इंडियन योगा गुरु हैं, साथी में यह एक बिजनेसमैन(Businessman) भी हैं और ब्रैंड एंबेसडर(Brand ambassador) भी हैं पतंजलि आयुर्वेद के।

आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा । और आपको पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी । यदि आपको और जानकारी प्राप्त करनी है , तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं । हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।

हमारे ब्लॉग से संबंधित और भी ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए , नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें ।

Exit mobile version