Table of Contents
जाने JEE Mains (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन – मेन्स) लके बारे में।
JEE Mains एक बहुत बड़ी परीक्षा है जो भारत में होती है और यह उन छात्रों के लिए होती है जो, इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर (architecture) के पाठ्यक्रमों में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं। इसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करती है। JEE Mains एक पहला पड़ाव है जिसके बाद एक और परीक्षा JEE Advanced होती है, जिसके सफल छात्रों को भारतीय प्रविद्या सिंस्थानों (IITs) में प्रवेश प्राप्त हो सकता है।
Exam pattern and syllabus for JEE Mains
Pattern
Particulars | B . Arch | B. Tech | B. Planning |
Total number of Questions | 82 questions | 90 questions | 105 Questions |
Total marks | 400 marks | 300 marks | 400 marks |
Sections | Mathematics, Aptitude and drawing. | Mathematics, Physics and Chemistry . | Mathematics, Aptitude and planning . |
Number of Questions | 1. Multiple choice question. 30 Objective type (Mathematics) and 10 question with answer as numerical value. 2. Note that out of 10 questions you need to attempt only 5. 3. Aptitude : 50 Mcqs. 4. Drawing : 2 questions. | 1. Multiple choice question. 30 Objective type (Mathematics) and 10 question with answer as numerical value. 2. Note that out of 10 questions you need to attempt only 5. | 1. Multiple choice question. 20 Objective type (Mathematics) and 10 question with answer as numerical value. 2. Note that out of 10 questions you need to attempt only 5. 3. Multiple Choice Question : 50 Objective Type (Aptitude test). 4. Multiple Choice Question : 25 Objective Type (Planning Based question). |
Section wise Number of marks | Mathematics : 100 marks Aptitude : 200 marks Drawing : 100 marks. | Mathematics : 100 marks Aptitude : 100 marks Drawing : 100 marks. | Mathematics : 100 marks Aptitude : 200 marks Planning : 100 marks. |
Syllabus
जेईई मेंस (JEE MAINS) का सिलेबस (Syllabus) क्लास 11 और 12 के फिजिक्स (physics), केमिस्ट्री (chemistry) और मैथमेटिक्स (mathematics) सब्जेक्ट से जुड़ा होता है ।
फिजिक्स (physics) मैं Mechanics, Electrostatics, Optics, Thermodynamics जैसे टॉपिक होते हैं ।
केमिस्ट्री (chemistry) मैं Physical Chemistry, Inorganic Chemistry and Organic Chemistry (Chemical Bonding, Periodic Table, and Organic Compounds) जैसे टॉपिक होते हैं ।
मैथमेटिक्स (mathematics) मैं Algebra, Trigonometry, calculus and geometry जैसे टॉपिक होते हैं ।
Eligibility criteria
आयु सीमा (Age limit ) :
जेईई मेंस परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है । कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र का परीक्षा देने में सक्षम है ।
शैक्षणिक योग्यता (educational qualifications) :
एग्जाम देने के लिए उसे व्यक्ति को 12th क्लास फिजिक्स (physics) और मैथमेटिक्स (mathematics) मुख्य सब्जेक्ट (main subject) इसके साथ केमिस्ट्री (chemistry)/ बायोटेक्नोलॉजी (bio technology)/बायोलॉजी (biology) एडीशनल सब्जेक्ट से पास होना पड़ेगा ।
प्रयासों की संख्या (Number of attempts) :
कोई भी व्यक्ति 3 वर्षों तक लगातार जेईई मेंस (JEE mains) की परीक्षा दे सकता है।
JEE Mains (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन – मेन्स) में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
1. जेईई मेन्स (JEE Mains) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाएं ।
2. रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और एक नया अकाउंट बनाएं। आपको अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी एंटर करनी होगी।
3. अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर (Signature) अपलोड करें ।
4. ऑनलाइन के माध्यम ऐप्लिकेशन फी (Application fee) जमा करना है5. फिर उसके बाद कंफर्मेशन पेज ( Confirmation Page)को डाउनलोड करें और प्रिंट करें ।
5. फिर उसके बाद कंफर्मेशन पेज ( Confirmation Page) को डाउनलोड करें और प्रिंट करें ।
6. अधिक जानकारी जानने के लिए आप JEE Mains के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक के द्वारा।
Tips for JEE Mains (जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन – मेन्स)
1. एग्जाम से एक रात पहले आप अच्छी तरीके से सोए, ताकि आपका दिमाग फ्रेश रहे और आप अच्छी तरीके से एग्जाम में लिखकर आ पाए।
2. एग्जाम शुरू होने से थोड़ी देर पहले पहुंच जाए, ताकि आप वहां जाकर थोड़ा आराम कर सकें ।
3. परीक्षा शुरू होने से पहले पेपर में दी गई इंस्ट्रक्शन (instructions) को अच्छे तरीके से पढ़ ले ।
4. चेक कर ले कि आप सभी जरूरी डॉक्यूमेंट ले जा रहे हैं या नहीं जैसे की एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ और 3 फोटो ।
5. परीक्षा देने के दौरान समय का ध्यान रखें , ताकि कोई भी question छूट न और आप टाइम पर सारे question अटेंप्ट कर ले ।
6. अगर आप लड़के हैं तो आपके पास कोई भी तरीके का स्मार्ट गैजेट नहीं होना चाहिए और ना ही बेल्ट होना चाहिए ।
7. यदि आप लड़की है तो आपको कोई भी तरीके का रहना नहीं पहनना है और ना ही कोई भी माला नहीं होना चाहिए
आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि आपको और जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं । हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
हमारे ब्लॉग से संबंधित और भी ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें ।