Mon. Dec 23rd, 2024
agniveer recruitement 2024

भारतीय सेना इस फरवरी 2024 में अग्निवीर(Agniveer) की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रस्तुत करता है जो अग्निवीर(Agniveer) के रूप में भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देखते हैं। इस ब्लॉग में हम आपको सभी आवश्यक जानकारी देंगे।

Image Credit : Physics Wallah

भारतीय सेना अग्निवीर रिक्ति 2024 (Indian Army Agniveer Vacancy)

भारतीय सेवा अग्नि वीर(Agniveer) के लिए 25000 से भी ज्यादा सीट खाली है। हालांकि इसका अभी तक पूरा खुलासा नहीं हो पाया है की हर पोस्ट पर कितनी सिम खाली है यह आपको तभी पता चल पाएगा जब ऑफीशियली अनाउंस (Officially announce) होगा।

उम्र सीमा (Age Limit) :

उम्मीदवारों की उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालाँकि, भारत सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी उम्र में छूट होगी।

कब से शुरू होगी भर्ती?

अग्नि वीर(Agniveer) की जॉब में अप्लाई करने की शुरुआत 8 फरवरी 2024 से होगी और यह खत्म 21 मार्च 2024 को होगा। आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप इसमें जल्द से जल्द अप्लाई कर ले । अप्लाई करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।

आपको कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए ? (Education Qualification)

अगर किसी व्यक्ति को अग्नि वीर(Agniveer) में जाना है तो उसे व्यक्ति को या तो 8 पास या 10 पास या 12 पास होना अनिवार्य है।

भौतिक विवरण (Physical details) :

अग्निवीर(Agniveer) पद के लिए भौतिक विवरण (Physical details) नीचे दिया गया है :

  • 1.6 Km Run:
    • Group 1: Up till 5 Min 30 Secs, Marks: 60
    • Group 2: 5 min 31 sec to 5 min 45 sec, Marks: 48
  • Beam (Pull-Ups):
    • Group 1: 10 Pull-Ups, Marks: 40
    • Group 2: 9 Pull-Ups, Marks: 33
    • Group 3: 8 Pull-Ups, Marks: 27
    • Group 4: 7 Pull-Ups, Marks: 21
    • Group 5: 6 Pull-Ups, Marks: 16
  • 9 Feet Ditch:
    • Group 1: 9 Feet, Marks: 10
    • Group 2: 8 Feet, Marks: 8
    • Group 3: 7 Feet, Marks: 6
    • Group 4: 6 Feet, Marks: 4
    • Group 5: 5 Feet, Marks: 2

Indian Army Agniveer Exam Pattern 2024 :

भारतीय सेना में अग्निवीर(Agniveer) पद के लिए परीक्षा पैटर्न का विवरण नीचे दिया गया है :

General Duty

  • Passing Marks: 35
  • Marking Scheme: +2 marks for each correct answer
  • Negative Marking: -0.5 marks for each incorrect answer
  • Subjects: General Knowledge (15 questions, 30 marks), General Science (15 questions, 30 marks), Maths (15 questions, 30 marks), Logical Reasoning (5 questions, 10 marks)
  • Total Questions: 50
  • Total Marks : 100

Technical Branch

  • Passing Marks: 80
  • Marking Scheme: +4 marks for each correct answer
  • Negative Marking: -1 mark for each incorrect answer
  • Subjects: General Knowledge (10 questions, 40 marks), Maths (15 questions, 60 marks), Physics (15 questions, 60 marks)
  • Total Questions: 40
  • Total Marks: 200

आप कितना कमा सकते हैं?

अग्नि वीर एक 4 साल का नौकरी है जिसमें आपको हर साल अलग-अलग वेतन मिलती है जैसे :
1 year = ₹30,000
2 year = ₹33,000
3 year = ₹36,000
4 year = ₹40,000

For more information

अधिक जानकारी (Agniveer) के बारे में जानने के लिए आप गवर्नमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं नीचे दिए गए लिंक के द्वारा ।

Navyhttps://www.joinindiannavy.gov.in/en/page/agniveer-ways-to-join.html

Airforcehttps://indianairforce.nic.in/agniveer/

Indian armyhttps://www.joinindianarmy.nic.in/eligibility-criteria-for-agniveer-recruitment-process.htm

आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि आपको और जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं । हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद 

हमारे ब्लॉग से संबंधित और भी ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें ।


By

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *