Duniya ke khabar

इरा खान-नुपुर शिखारे की शादी : कैसे मिले यह दोनों लव बर्ड्स।(Ira khan – Nupur shikhare marriage 2024 )

आमिर खान की बेटी इरा खान ने 10 जनवरी (10th January) को उदयपुर में नुपुर शिखारे के साथ सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं। ऑनलाइन शेयर की गई ऐसी ही एक तस्वीर में नवविवाहित (Newly married) इरा खान और नुपुर शिखारे परिवार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटो में आमिर खान, इरा की मां रीना दत्ता, इरा का भाई जुनैद, आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव और उनका बेटा आजाद हैं। आमिर खान, जुनैद, आजाद काले आउटफिट में नजर आए। किरण राव ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन पहने नजर आईं, जबकि रीना दत्ता साड़ी पहने नजर आईं। इरा फूलों का गुलदस्ता लिए हुए और मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।

कौन है इरा खान ?

इरा खान आमिर खान की बेटी है जिसका जन्म 1997 में हुआ था और आज के समय के हिसाब से इनका उम्र 27 साल है । इरा खान की हाइट (Height)1.6 मीटर है। 2023 के हिसाब से हीरा खान की नेट वर्थ (Net Worth) ₹5 करोड़ रुपए हैं । पेशसे वह एक मेंटल हेल्थ एडवोकेट (Mental Health Educator) हैं और वह एक एनजीओ (NGO) भी चला रहे हैं। वहीं दूसरी और यह एक फिटनेस ट्रेनर भी है।

जानिए नूपुर शिखारे के बारे में ?

नुपुर शिखारे अब बन गए हैं आमिर खान के दामाद । उन्होंने कर ली है आमिर खान की बेटी इरा खान से शादी। नुपुर शिखारे का जन्म 17 अक्टूबर 1985 में पुणे में हुआ और वह अपनी पढ़ाई मुंबई में की । प्रोफेशन से नूपुर शिखर एक फिटनेस ट्रेनर है। उनकी हाइट 5 फीट 10 इंच है और उनके आंख का कलर ब्लैक है। 2023 के हिसाब से उनका उम्र 38 साल है।

आखिर कैसे मिले ये दोनों ?

इरा नूपुर की मुलाकात कॉविड-19 (C0VID 19) लॉकडाउन के दौरान हुई थी। जब नूपुर आमिर खान को शारीरिक ट्रेनिंग (Health Training) देते थे तब उनकी बेटी इरा खान उन्हीं के साथ रहती थी। इस तरह से दोनों में आंखों आंखों में बात हुई और आगे चलकर यह रिश्ता बन गया।

इरा खान-नुपुर शिखारे की शादी की पहली तस्वीर

विवाह की पहली तस्वीर में नवविवाहित ( Newly Married) इरा खान और नुपुर शिखारे को एक साथ चलते हुए दिखाया गया है और मेहमान उन पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं। सफेद गाउन पहने दुल्हन के हाथ में सफेद फूलों का गुलदस्ता था; नूपुर बेज रंग के टक्सीडो में थीं।

आशा करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि आपको और जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं । हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद 

हमारे ब्लॉग से संबंधित और भी ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक शादी की हुई तस्वीरें वायरल। जानिए कैसे मिले ये दोनों?रें ।

Exit mobile version